नई दिल्ली:आप देख सकते हैं यह नजारा टिकरी बॉर्डर का है जहां "किसान आंदोलन" के 30 दिन पूरे होने के बाद सभी किसान अरदास करते हुए अपने गुरुओं को याद कर रहे हैं. अपने गुरुओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं कि सभी किसान इसी हिम्मत और जोश के साथ बॉर्डर पर डटे रहें और किसान बिल को लेकर अपना यह आंदोलन जारी रखें.
आंदोलन को 30 दिन पूरे, किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर की अरदास - टिकरी बॉर्डर पर किसान बिल के खिलाफ आंदोलन की ताजा खबर
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को आज एक महीना पूरा हो चुका है. अभी भी किसान बॉर्डर पर पूरे हिम्मत और जोश के साथ डटे हुए हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यही नहीं सभी किसान अरदास करते हुए अपने गुरुओं को याद कर रहे हैं. किसानों ने अपने खाने-पीने से लेकर रहने तक की व्यवस्था बॉर्डर पर की हुई है.
इस दौरान पुरुषों के साथ काफी संख्या में महिलाएं भी यहां देखी जा रही है. जो आंदोलन में पहले दिन से ही पुरुषों के साथ खड़ी है और उन्हें हिम्मत दे रही हैं. आपको बता दें कि 27 नवंबर से पंजाब से आए किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर किसान बिल के विरोध में आंदोलन शुरू किया था और तब से लेकर अब तक वह यूं ही बॉर्डर पर डटे हुए हैं.
किसान बिल के विरोध में अभी भी डटे हैं किसान
इस बीच काफी किसान पंजाब जा रहे हैं और फिर वहां से अन्य किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. इस दौरान किसानों ने अपने खाने-पीने से लेकर रहने तक की व्यवस्था बॉर्डर पर की हुई है. क्योंकि वह सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक वह बॉर्डर छोड़कर पीछे हटने वालों में से नहीं है.