दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नांगलोई चौक पर पहुंची किसानों की ट्रैक्टर रैली, जमकर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी - किसान ट्रैक्टर मार्च लाइव अपडेट

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली सभी बॉर्डरों पर शुरू हो गई है. ऐसे में नांगलोई चौक पर किसानों की ट्रैक्टर रैली पहुंच चुकी है. यहां पर हजारों किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

farmers tractor parade reach nangloi chowk in delhi
नांगलोई चौक पर पहुंची किसानों की ट्रैक्टर रैली

By

Published : Jan 26, 2021, 2:04 PM IST

नई दिल्ली:देश भर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. वहीं, कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के नांगलोई चौक पर किसानों की ट्रैक्टर रैली पहुंच चुकी है. हजारों की संख्या में किसान नारेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं.

नांगलोई चौक पर पहुंची किसानों की ट्रैक्टर रैली

युवा भी बन रहे रैली का हिस्सा

यहां पर कई किलोमीटर तक ट्रैक्टर की लाइनें लगी हुई हैं, तो वहीं इस रैली में किसान कार और बाइक लेकर भी पहुंचे हुए हैं. इतना ही नहीं, सैकड़ों की संख्या में युवा पैदल भी इस रैली में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान नांगलोई चौक पर रुक कर लगातार नारेबाजी की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर भारी संख्या में पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं ताकि यह रैली शांतिपूर्ण नांगलोई चौक से होते हुए गुजर सके.

ये भी पढ़ें:-टिकरी बॉर्डर से मार्च शुरू, हजारों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल

ढांसा जाएगी ट्रैक्टर रैली
इस दौरान किसानों में काफी जोश और उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि इस ट्रैक्टर रैली की तैयारियां कई दिनों से की जा रही थीं और आज आखिरकार यह रैली निकल चुकी है. आपको बता दें कि नांगलोई चौक से निकलने के बाद ट्रैक्टर रैली नजफगढ़ से होते हुए ढांसा बॉर्डर की तरफ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details