दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट पार्क में रैंप पर गिरे पेड़ को नहीं हटाने से लाेगाें काे परेशानी - जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट पार्क

दिल्ली में कुछ दिनों पहले आयी आंधी से कई जगह पेड़-पौधे और बिजली के खंभे गिर गये थे. कई जगहाें पर स्थानीय प्रशासन ने इसे हटवा दिया परंतु जनकपुरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क में अभी भी कई पेड़ गिरे हैं. पार्क में आने वाले लोगों काे परेशानी हाे रही लेकिन प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है.

जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट पार्क
जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट पार्क

By

Published : Jun 11, 2022, 7:31 PM IST

नई दिल्लीः पिछले दिनाें आई आंधी बारिश में बी ब्लॉक स्थित जनकपुरी के सबसे बड़े डिस्ट्रिक्ट पार्क में कई पेड़ गिर गये थे. पार्क के वॉक रैम्प के ऊपर भी एक पेड़ गिरा गया था. इस कारण ये रास्ता बाधित हो चुका है. इससे पार्क मेें आनेवाले लाेगाें काे काफी परेशानी हाे रही है. पिछले दिनों आयी आंधी के कारण ये पेड़ पार्क के अंदर गिर था. हालांकि इसके गिरने के दौरान आसपास किसी के नहीं होने से हादसा जरूर टल गया था, लेकिन तब से अब तक ये पेड़ पार्क में आने वाले लोगों के लिए समस्या बन चुका है.

जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट पार्क में लाेगाें की परेशानी देखिये वीडियाे में.
पार्क में आने वाले एक बुजुर्ग ने बताया कि हर दिन हजारों लोग, महिलाएं बच्चे इस पार्क में आते हैं. बावजूद इसके अब तक इस गिरे हुए पेड़ को हटाया नहीं गया है. पार्क के बोर्ड पर साफ-सफाई रखने और कचड़ा ना फैलाने की बात लिखी हुई है, लेकिन पार्क प्रशासन ही इसकी रख-रखाव और सफाई को लेकर उदासीन है. लोगों की मांग है कि उनकी इस समस्या पर ध्यान देते हुए संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस पेड़ को पार्क से हटवाए, जिससे पार्क में आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details