दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ककरोला पुल पर 4 दिनों से गिरा पेड़ दे रहा है सड़क हादसों को निमंत्रण - नजफगढ़

द्वारका से नजफगढ़ की तरफ जाने वाले ककरोल पुल पर पेड़ गिर गया. इसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. यहां से हजारों पेड़ गुजरते हैं जिससे यहां हादसा होने की संभावना और ज्यादा हो जाती है.

fallen tree causing accident risk at kakrola bridge of  dwarka Najafgarh road
ककरोला पुल पर 4 दिनों से गिरा पेड़ दे रहा है सड़क हादसों को निमंत्रण

By

Published : Jul 20, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका से नजफगढ़ की तरफ जाने वाले ककरोला पुल पर पेड़ गिरा होने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. साथ ही गिरा हुआ पेड़ सड़क हादसों को निमंत्रण देता नजर आ रहा है.

4 दिनों से गिरा पेड़ दे रहा है सड़क हादसों को निमंत्रण
पुल से गुजरने वाला यह रास्ता नजफगढ़ के साथ-साथ ढांसा बॉर्डर, बहादुरगढ़, छावला और दीनपुर जैसे इलाकों को जोड़ता है. जिस वजह से हजारों वाहन यहां से रोजाना गुजरते हैं. सुबह-शाम यहां पर ट्रैफिक भी देखा जाता है.


यही वजह है कि यहां दुर्घटना होने की संभावना भी सबसे अधिक रहती है.इसलिए आप देख सकते हैं कि यहां से गुजरने वाले वाहन चालक काफी सावधानी बरत रहे हैं. जिससे वह किसी हादसे का शिकार ना हो जाएं, क्योंकि पेड़ गिरने के साथ यहां कीचड़ भी जमा हुआ है जिस पर टायर फिसलने से दुपहिया वाहन चालकों के साथ किसी भी वक्त अनहोनी हो सकती है.


बता दें कि इस इलाके में भारी बारिश होने के कारण 4 दिन पहले पेड़ गिर गया था और उसके बाद से ही वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. परंतु संबंधित विभाग द्वारा अब तक पेड़ को यहां से हटवाया नहीं गया है जो साफ-साफ प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है.
Last Updated : Jul 20, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details