नई दिल्ली:उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ और सब्जी मंडी पुलिस ने मनगढ़ंत कैश लूट की कहानी का पर्दाफाश करते हूए शिकायतकर्ता आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहबाज उर्फ बाबू के रूप में हुई है. ये सब्जी मंडी के रोशनआरा रोड इलाके का रहने वाला है.
नॉर्थ जिले की DCP सागर सिंह कालसी के अनुसार, आरोपी शिकायतकर्ता ने सब्जी मंडी पुलिस को दी गयी, जिसमें बताया कि वो अपने रिश्तेदार के स्क्रैप शॉप में काम करता है. एक और दो जनवरी के बीच की रात जब वो दुकान के अंदर था तो किसी ने उसे उसके बाबू नाम से आवाज दी. जिस पर उसने शॉप का शटर खोला. जैसे ही उसने शटर खोला तो कुछ लोग जबरन उसके शॉप के अंदर घुस गए और कांच के बोतल से उसके दाएं हाथ पर वार किया और 61 हजार कैश लूट कर फरार हो गए.
इस मामले में सब्जी मंडी पुलिस में मामला दर्ज कर SHO सब्जी मंडी राजेन्द्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर भानु प्रताप के नेतृत्व में SI अजित, कॉन्स्टेबल सद्दाम, मनोज, विजेंदर, सतवीर और स्पेशल स्टाफ के SI हरि ओम और कॉन्स्टेबल गुरमीत की जॉइंट टीम का गठन कर मामले की जांच में लगाया गया.