नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए नई सुविधा की शुरुआत की गई है. जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले हवाई यात्री के लिए अब स्मार्टफोन होने की जरूरत नहीं है. अब बिना स्मार्टफोन भी डिजी यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. क्योंकि एयरपोर्ट पर अब फेस रिकग्निशन से यात्रियों की पहचान की जाएगी. डायल के अनुसार फेशियल रिकग्निशन सिस्टम सफलतापूर्वक इंस्टॉल कर दिया गया है.
नई सेवा आईजीआई के टर्मिनल-3 पर शुरू: दिल्ली एयरपोर्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि डायल लगातार दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. यह नवीनतम पहल उन लोगों को भी डिजी यात्रा का पूरा इस्तेमाल करने में मदद देगी, जिन्हें तकनीकी जानकारी कम है. पहले चरण में यह नई सेवा आईजीआई के टर्मिनल-3 पर शुरू की गई है. यह व्यवस्था सेंट्रलाइज्ड मोबाइल वॉलेट पर आधारित आइडेंटिटी प्लेटफॉर्म की तरह काम करती है. यात्री को एयरपोर्ट पर इंट्री के समय, सिक्योरिटी जांच के समय बस अपना चेहरा दिखाना होता है.
थ्री स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा:आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल में डिजी यात्रा मोबाइल एप्लिकेशन को बिना डाउनलोड किए भी इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए यात्री को एक थ्री स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा. उसके बाद फेस रिकग्निशन से यात्री की पहचान की जाएगी. इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद यात्रियों को टर्मिनल, सिक्योरिटी चेक और बोर्डिंग गेट पर बोर्डिंग पास दिखाने की जरूरत नहीं होगी.