दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: नीरज बवानिया के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी 80 लाख की रंगदारी, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - Extortion of 80 lakhs from businessman

नीरज बवानिया के नाम पर एक बिजनेसमैन से 80 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले के मामले में आउटर जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान कृष्णमुरारी, आरुष कश्यप उर्फ बिट्टू और विक्रम के तौर पर हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2023, 4:06 PM IST

डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह

नई दिल्ली: आउटर जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने नीरज बवानिया के नाम पर एक बिजनेसमैन से 80 लाख की रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में बिजनेसमैन का एक एंप्लाई भी शामिल है. इन लोगों ने बिजनेसमैन से मोटी रकम लेकर नेपाल में शिफ्ट होने का प्लान बनाया था. फिर गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम पर बाहरी जिले के बिजनेसमैन को कॉल करके रंगदारी मांगी थी.

डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि 5 अगस्त को सरस्वती विहार में रहने वाले एक बिजनेसमैन को रंगदारी की कॉल आई थी, जिनका मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल का बिजनेस है. कॉल करने वाले ने फोन पर धमकी दी कि यदि अपनी और परिवार की जिंदगी बचाना चाहते हो तो 80 लाख रुपये प्रोटेक्शन मनी के रूप में दे दो. शिकायत मिलने पर रानीबाग थाना में एफआईआर दर्ज की गई. मामले की जांच के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया.

ये भी पढ़ें: Noida Crime: बहला-फुसलाकर कार में अगवा कर युवती से मांगी गई पांच लाख की रंगदारी


इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की देखरेख में एक पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की. पुलिस टीम को फिर एक-एक करके इन तीनों के बारे में पता चल गया उन्हें एक-एक करके दबोच लिया गया. आरोपियों की पहचान कृष्णमुरारी, आरुष कश्यप उर्फ बिट्टू और विक्रम के रूप में हुई. ये तीनों शकुरपुर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस टीम ने इनके पास से दो मोबाइल दो सिम बरामद किया गया है, जो इन्होंने रंगदारी की रकम मांगने के लिए इस्तेमाल की थी.

डीसीपी ने बताया कि जब इनसे पूछताछ हुई तो अरुण कश्यप उर्फ बिट्टू बिजनेसमैन के यहां काम करने वाला वर्कर निकला. उसने अपने दो और साथियों कृष्ण मुरारी और विक्रम के साथ मिलकर रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था. इसके लिए कृष्णमुरारी ने अलग से सिम का इंतजाम किया. आरूष कश्यप ने पूरी इन्फॉर्मेशन दी और विक्रम ने अपने आपको नीरज बवानिया बता करके रंगदारी की कॉल की. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी प्लानिंग थी कि मोटी रकम हाथ लगने के बाद तीनों यहां से निकलकर नेपाल चले जाएंगे और वहीं सेटल हो जाएंगे. पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी नीरज बवानिया और लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो देखकर इंस्पायर हुए थे.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन शार्प शूटर गिरफ्तार, बिजनेसमैन से मांगी थी 20 लाख की रंगदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details