दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: एनकाउंटर के बाद 50 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट - क्राइम ब्रांच की खबर

दिल्ली के द्वारका इलाके में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ एक इनामी बदमाश की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश.

द्वारका में हुई क्राइम ब्रांच की मुठभेड़

By

Published : Nov 7, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 12:58 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका इलाके में बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मुठभेड़ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ हुई. पकड़े गए बदमाश की पहचान दर्शन डबास के रूप में की गई है. दर्शन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है.

द्वारका में हुई क्राइम ब्रांच की मुठभेड़

दिल्ली पुलिस के अनुसार फरार चल रहे बदमाशों को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन कर रही थी. बुधवार रात क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि दर्शन डबास नामक बदमाश धुलसिरस गांव, बामनोली रोड में रुका हुआ है. इस सूचना पर इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह की देखरेख में एसआई सुरेंद्र शर्मा सहित एक टीम तुरंत वहां पहुंची. उन्होंने दर्शन को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी गोली चलाई.

पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश

मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों तरफ से लगभग 10 गोलियां चलाई गई. इस दौरान गोली किसी को नहीं लगी. पुलिस टीम ने बचाव करते हुए दर्शन को काबू कर लिया. उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई. पुलिस का कहना है कि दर्शन डबास के ऊपर कालू बंजारा नामक एक गैंगस्टर की हत्या का मामला दर्ज था. दर्शन पहले अपने साथियों के साथ गिरफ्तार भी हुआ था, लेकिन उसके बाद वह फरार हो गया था.

50 हजार का इनाम था घोषित
पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद से दर्शन की तलाश जारी थी. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस का कहना है कि उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Nov 7, 2019, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details