नई दिल्ली: ऊर्जा, पर्यावरण, जल परिषद (CEEW) और बीएसईएस ने मिलकर एक अध्ययन किया है. जिसमें यह खुलासा हुआ है कि छत पर लगने वाले सोलर पैनलों के इस्तेमाल से करीबन 1 किलोवाट बिजली की बचत होती है.
सोलर पैनल से बचाएगी जाएगी बिजली जिससे ₹5500 की बचत की जा सकती है. जिसके बाद अब इस अध्ययन के जरिए लोगों को बिजली बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
बढ़ाई जाएगी सोलर पैनलों की संख्या
इस अध्ययन के बाद सीडब्ल्यू ने कहा कि हमारे विश्लेषण में यह बताया गया है कि आज से उपभोक्ताओं के बीच सोलर पैनलों को बढ़ाने पर काम किया जाए. साथ ही लोगों को ही अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने में मदद दी जाए. जिससे कि ना केवल बिजली की बचत हो, बल्कि नई-नई नौकरियां भी पैदा हो.
वहीं बीएसईएस ने अध्ययन के बाद कहा कि इस अध्ययन के बाद उन क्षेत्रों में सोलर पैनल तैनात किए जाने पर जोर दिया जाएगा, जहां ओवरलोडिंग होती है, जहां ज्यादा बिजली की आवश्यकता होती है. जिससे कि इन सोलर पैनलों की मदद से ना केवल उन क्षेत्रों में बिजली पहुंचाई जा सके, बल्कि बिजली की बचत भी की जा सकेगी.