नई दिल्लीःसंतगढ़ में जत्थेदार अवतार सिंह की मौजूदगी में इलेक्शन ऑफिस का उदघाटन हुआ. इस मौके पर बाबा की अरदास की गई और सहज पाठ का भी आयोजन किया गया था.
संतगढ़ में प्रत्याशी रणजीत कौर के इलेक्शन ऑफिस का उद्घाटन - प्रत्याशी रणजीत कौर
दिल्ली में हो रहे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इलेक्शन को लेकर बीती रात संतगढ़ में इलेक्शन ऑफिस का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन जत्थेदार अवतार सिंह द्वारा किया गया. इस मौके पर सहज पाठ का भी आयोजन किया गया था.
![संतगढ़ में प्रत्याशी रणजीत कौर के इलेक्शन ऑफिस का उद्घाटन Baba Ardas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11400365-202-11400365-1618396990940.jpg)
बाबा की अरदास
बाबा के अरदास और सहज पाठ का कार्यक्रम रखा गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन
डीडीएमए की गाइडलाइंस के अनुसार, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, इस आयोजन में केवल 50 लोगों को ही बुलाया गया था, जो संतगढ़ इलाके के रहने वाले थे. प्रत्याशी रंजीत कौर ने बताया कि इलेक्शन ऑफिस की शुरुआत हो रही थी इसलिए बाबा के अरदास और सहज पाठ का कार्यक्रम रखा गया.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली में नाइट कर्फ्यू का एक सप्ताह पूरा, 1637 लोग गिरफ्तार