नई दिल्ली:सोमवार को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा (Kisan Morcha) की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. इस रैली में भाग लेने हरियाणा से दिल्ली के ढांसा बॉर्डर (Dhansa Border) पर पहुंचे किसानों ने सरकार द्वारा कृषि बिल को वापस लिए जाने के बाद सरकार को MSP और शहीद किसान के परिजन के लिए नौकरी साहित छह मांगों के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.
ढांसा बॉर्डर (Dhansa Border) पर काफी संख्या में आंदोलनकारी किसान अभी भी बैठे हुए हैं. तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आज यानी रविवार को किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) प्रस्तावित थी. हालांकि कृषि बिल के विरोध में एक साल से बैठे किसानों की मांग को मानते हुए सरकार ने तीनों बिल वापस ले लिए. लेकिन उसके बाद भी किसानों ने अभी तक घर वापसी नहीं है. हालांकि अपनी प्रस्तावित रैली को उन्होंने एक सप्ताह आगे बढ़ाते हुए सरकार के सामने उन्होंने अपनी छह मांगें रखी हैं.
ये भी पढ़ें-कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा में पास, टिकैत बोले- एक बीमारी थी, कट गई