नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर कर रहे एक बुजुर्ग की उड़ान के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसकी वजह से उड़ान भरने के महज तीन घंटे बाद ही फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अमेरिका के न्यूजर्सी के लिए उड़ान भरी थी.
जानकारी के अनुसार उड़ान भरने के कुछ देर बाद बुजुर्ग को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी. बुजुर्ग के साथ सफर कर रही उनकी पत्नी ने इसकी जानकारी क्रू मेंबर को दी, जिसके बाद क्रू मेंबर ने इस मेडिकल इमरजेंसी की सूचना पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी. एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से परमिशन मिलने के बाद फ्लाइट को उड़ान भरने के तीन घंटे बाद ही वापस दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. जहां बुजुर्ग की रन-वे पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान राजेंद्र पटेल (62) के रूप में हुई है.