नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान द्वारका विधानसभा मंगलापुरी वार्ड हरिजन बस्ती की खबर ETV Bharat ने जनता की आवाज बनकर दिखाई थी. सोमवार को उस खबर का असर होता दिखा. मंगलापुरी वार्ड पार्षद नरेंद्र गिरसा, द्वारका विधायक विनय मिश्रा ने पानी की नई पाइप लाइन का उद्घाटन किया. बता दें कि गर्मी में कॉलोनी की जनता को पानी के लिए परेशान होना पड़ता था. साथ ही साथ पानी खरीद कर पीते थे. अब लोगों को उससे छुटकारा मिल जाएगा. विधायक और जनता ने ETV Bharat का खबर दिखाने पर धन्यवाद किया.
विधायक बोलेETV Bharat
आम जनता की आवाजद्वारका विधानसभा मंगलापुरी हरिजन में सालों से पानी के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. द्वारका विधायक विनय मिश्रा ने ETV Bharat को बताया कि हरिजन बस्ती में गर्मी के दौरान कॉलोनियों में पानी नहीं आता है. चुनाव के दौरान जनता ने अपनी समस्या रखी थी. ETV Bharat ने जनता की आवाज बनकर भी पानी की समस्या उठाई थी. सोमवार को हरिजन बस्ती में 7 लाख की लागत से पानी की लाइन डाली जा रही है. जनता को गर्मी में पानी की समस्या का समाना नहीं करना पड़ेगा. द्वारका विधानसभा में चारों वार्डों में पानी की परेशानी जनता को नहीं होने देंगे. ETV Bharat को धन्यवाद करते हैं कि जनता की आवाज बनकर विधायक तक खबर पहुंचती है. जनता के बीच ETV Bharat पहुंच रहा है.
गन्दा और बदबूदार पानी आ रहा था
मंगलापुरी वार्ड में आने वाली हरिजन बस्ती में पार्षद नरेंद्र गिरसा, मनजीत कुमार,विनोद कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हरिजन बस्ती में पानी की बहुत परेशानी हो रही थी. गन्दा और बदबूदार पानी आ रहा था. जनता ने विधायक विनय मिश्रा को अवगत कराया था. ETV Bharat ने जनता की आवाज बनकर लोगों की समस्याओं पर खबर दिखाई. खबर विधायक और प्रशासन तक पहुंची. आज जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ विधायक विनय मिश्रा ने पानी की लाइन डालने का उद्घाटन किया. आज कॉलोनी की जनता ने विधायक और ETV Bharat का धन्यवाद किया. आने वाली गर्मी में पानी की परेशानी खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:-5 करोड़ 62 लाख का होगा अमन विहार वार्ड 41 का प्राइमरी स्कूल, बजट हुआ पास
हरिजन बस्ती में ETV Bharat की खबर असर हुआ है. जल्द ही विधायक विनय मिश्रा ने भी अपना चुनावी वादा पूरा कर दिया. उद्घाटन के मौके पर श्रीपाल वर्मा वार्ड अध्यक्ष, चेतन शर्मा सगठन मन्त्री, डी, एस वर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.