नई दिल्ली:दो-पहिया वाहन चालकों को अब वीआईपी नंबर ऑक्शन के जरिए मिल सकेगा. पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया है. परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसे लागू भी कर दिया है.
ई-ऑक्शन से मिलेगा दो-पहिया वाहनों के लिए VIP नंबर, जारी हुआ नोटिफिकेशन - two wheeler
कैलाश गहलोत ने बताया कि सरकार ने कार के साथ-साथ टू व्हीलर के लिए भी मन चाहे नंबर की ऑनलाइन स्कीम लागू कर दी है. इसमें फैन्सी नंबर के ऑनलाइन अलॉटमेंट के साथ-साथ कार या स्कूटर का पुराना नंबर चाहने वालों को भी नंबर मिल पाएगा.
ई-ऑक्शन से मिलेगा दो-पहिया वाहनों के लिए VIP नंबर, जारी हुआ नोटिफिकेशन
देने होंगे ज्यादा पैसे
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि सरकार ने कार के साथ-साथ टू व्हीलर के लिए भी मन चाहे नंबर की ऑनलाइन स्कीम लागू कर दी है. इसमें फैन्सी नंबर के ऑनलाइन अलॉटमेंट के साथ-साथ कार या स्कूटर का पुराना नंबर चाहने वालों को भी नंबर मिल पाएगा. हालांकि इसके लिए अतिरिक्त पैसे देने होंगे.
Last Updated : Jun 21, 2019, 11:29 PM IST