दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका की AATS ने दो शराब तस्कर को दबोचा, हरियाणा से लाई शराब को दिल्ली में कर रहे थे सप्लाई - लग्जरी गाड़ी में भरकर लाई गई हरियाणा से शराब

द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से गाड़ी में भरकर लाई गई हरियाणा से शराब की खेप को भी बरामद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 29, 2023, 9:18 PM IST

नई दिल्ली:अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने दो शराब तस्कर को धर दबोचा है. उनके पास से गाड़ी में भरकर लाई गई हरियाणा से शराब की खेप को भी बरामद किया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हुकुमचंद उर्फ राजू और उसके साथी धर्म सिंह उर्फ धर्मू के रूप में हुई है.

यह दोनों दिल्ली के रघुवीर नगर और सागरपुर इलाके के रहने वाले हैं. हुकुमचंद गाड़ी में शराब की पेटियां भरकर हरियाणा से दिल्ली लाया था, जिससे पुलिस को शक ना हो, लेकिन अलर्ट एएटीएस की टीम ने धर दबोचा.

पुलिस के अनुसार, टीम ने एक इंफॉर्मेशन के आधार पर द्वारका के धूलसिरस चौक के पास ट्रैप लगाकर गाड़ी को पकड़ा. आरोपी शराब की खेप लेकर सुबह-सुबह 5 बजे पहुंचा था. गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर 40 कार्टून रखे हुए थे, जिसमें से पुलिस ने लगभग 2000 क्वार्टर अवैध शराब का बरामद किया. इसके खिलाफ सेक्टर 23 द्वारका थाने में दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. उससे पूछताछ के बाद इसके रिसीवर धर्म सिंह को भी पकड़ा गया. इसके पास से 298 क्वार्टर शराब के बरामद किए गए.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद में गाड़ी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग तस्करी करने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार

उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस में ड्रग तस्करी के अंतरराष्ट्रीय गैंग का भंडाफोड़ किया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने 3,315 किलोग्राम उत्तम क्वालिटी अफीम को बरामद किया है. दोनों आरोपी अफीम को उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से खरीद कर दिल्ली लाए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मामले की पड़ताल में जुटी है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा: चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details