दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Unsafe Delhi: शख्स को उसी की कार में गोली मारने वाले को द्वारका स्पेशल स्टाफ ने दबोचा - Unsafe Delhi

द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने साउथ वेस्ट दिल्ली के बाबा हरिदासनगर थाना इलाके में कार सवार की उसी की गाड़ी में गोली मारकर हुई हत्या मामले के आरोपी चट्टान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 1:03 PM IST

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के बाबा हरिदासनगर थाना इलाके में 12 जून की रात कार सवार की उसी की गाड़ी में गोली मारकर हुई सनसनीखेज हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या की वारदात पैसे के लेनदेन को लेकर बहसबाजी में हुई थी. जिसमें ग़ालिबपुर गांव के रहने वाले धीरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले को सुलझाने के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर स्पेशल स्टाफ नवीन कुमार की टीम को लगाया गया था. टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और मृतक के जानकारों से छानबीन के बाद आरोपी चट्टान सिंह को पकड़ने में कामयाब हुई.

आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतक धीरेंद्र की एक कपड़े की दुकान है. उसने अपने एक जानकार को 30 हजार रुपये की साड़ी उधार दिया था. लेकिन वह उसका पैसा नहीं चुका पा रहा था. बाद में 30 हजार की रकम का ब्याज बढ़कर 60 हजार हो गया. जिसको लेकर धीरेंद्र का अक्सर अपने जानकार से बहस होता रहता था.

ये भी पढ़ें: Delhi murder: कार सवार शख्स की उसी की गाड़ी में गोली मारकर हत्या

वारदात वाली शाम धीरेंद्र ने फिर पैसे के लिए अपने जानकार को फोन किया. इस दौरान उसके साथ चट्टान सिंह भी बैठा हुआ था. जब धीरेंद्र की उससे फोन पर बहस बढ़ने लगी तो चट्टान सिंह ने उससे फोन ले लिया और वह धीरेंद्र से बहस करने लगा. फोन पर बात बढ़ गई तो चट्टान सिंह ने गुस्से में कहा कि तू कहां है ? धीरेंद्र ने गुस्से में कह दिया मैं अभी खैरा मोड़ के पास गाड़ी में हूं. चट्टान सिंह ने कहा, तू रुक मैं आ रहा हूँ वहीं.

अपनी गाड़ी से चट्टान सिंह वहां पहुंचा और गाड़ी से उतरकर धीरेंद्र की गाड़ी में बैठा. कुछ देर दोनो में बात हुई, लेकिन बहस इतनी बढ़ गई कि चट्टान सिंह ने तमंचा निकालकर धीरेंद्र की कनपटी में गोली मार दी और वहां से फरार हो गया. पुलिस से बचने के लिए वह इधर-उधर छिपता रहा. लेकिन स्पेशल स्टाफ की टीम ने पता लगाकर इसे गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल पहुँचा दिया.

ये भी पढ़ें: Double Murder in Delhi: आरके पुरम में दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या, CM केजरीवाल ने जताया दुख

Last Updated : Jun 27, 2023, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details