नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के बाबा हरिदासनगर थाना इलाके में 12 जून की रात कार सवार की उसी की गाड़ी में गोली मारकर हुई सनसनीखेज हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या की वारदात पैसे के लेनदेन को लेकर बहसबाजी में हुई थी. जिसमें ग़ालिबपुर गांव के रहने वाले धीरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले को सुलझाने के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर स्पेशल स्टाफ नवीन कुमार की टीम को लगाया गया था. टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और मृतक के जानकारों से छानबीन के बाद आरोपी चट्टान सिंह को पकड़ने में कामयाब हुई.
आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतक धीरेंद्र की एक कपड़े की दुकान है. उसने अपने एक जानकार को 30 हजार रुपये की साड़ी उधार दिया था. लेकिन वह उसका पैसा नहीं चुका पा रहा था. बाद में 30 हजार की रकम का ब्याज बढ़कर 60 हजार हो गया. जिसको लेकर धीरेंद्र का अक्सर अपने जानकार से बहस होता रहता था.