नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ रहे क्राइम को देखते हुए स्पेशल स्टाफ और एन्टी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस की टीमें वांटेड बदमाशों की धर-पकड़ में लग गयी हैं. इसके लिए कई जगह छापेमारी भी की जा रही है. बदमाशों के खिलाफ पुलिस के इस आक्रामक कार्रवाई की वजह से दो वांटेड बदमाश पुलिस की पकड़ में आये हैं, जिनकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी. इनकी गिरफ्तारी से मोहन गार्डन, बिंदापुर और विकासपुरी थानों के 4 मामलों के खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.
छोटा पंडित और कृष्ण भंडारी गिरफ्तार, पुलिस को चार साल से थी छोटा पंडित की तलाश - द्वारका अपराथ
दिल्ली की द्वारका पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में पिछले चार साल फरार आरोपी छोटा पंडित को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही स्नैचिंग के मामले में पिछले तीन महीने से फरार आरोपी कृष्ण भंडारी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
4 साल से फरार छोटा पंडित पकड़ा गया
द्वारका पुलिस के वांटेड के लिस्ट में शामिल बदमाश छोटा पंडित को स्पेशल स्टाफ की टीम ने उसके साथी कृष्ण भंडारी के साथ गिरफ्तार किया है. छोटा पंडित को लगभग 4 साल पहले हत्या के प्रयास में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं कृष्ण भंडारी स्नेचिंग मामले में 3 महीने से फरार चल रहा था. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी महावीर एनक्लेव के रहने वाले हैं. इनके पास से चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है.
Last Updated : Jul 16, 2021, 8:26 AM IST