नई दिल्ली:द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान 35 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस टीम अवैध शराब के 31 कार्टून और शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही कार भी जब्त की है.
पावर हाउस के पास कर रहे थे पिकट चेकिंग
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार 26 जनवरी को देखते हुए द्वारका एसीपी सतीश कुमार की देखरेख में द्वारका साउथ एसएचओ राकेश डडवाल और कॉन्स्टेबल संजय और विक्रम की टीम सेक्टर-1 स्थित पावर हाउस के पास पिकेट चेकिंग कर रही थी.
कार चालक को मौके पर पकड़ा
उसी दौरान रात 11:30 बजे के आसपास पुलिस टीम ने देखा कि द्वारका की तरफ से एक कार काफी स्पीड में बिंदापुर की ओर जा रही है. पुलिस टीम ने तुरंत कार चालक को रुकने का इशारा किया, बावजूद इसके कार चालक ने अपने कार की स्पीड बढ़ा दी. लेकिन पुलिस टीम ने उसको किसी तरह रोक लिया और कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया.