दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दो स्नैचर भाइयों को द्वारका साउथ पुलिस ने किया गिरफ्तार - डीसीपी संतोष कुमार मीणा

द्वारका साउथ थाने की पुलिस को दो स्नैचर भाइयों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन बरामद की है.

dwarka south police arrested snatcher brother
डीसीपी संतोष कुमार मीणा

By

Published : Dec 25, 2020, 10:01 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल छीनने वाले दो स्नैचर भाइयों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान गौरव और सौरभ के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जो इन्होंने खरीदने के बहाने एक युवक से छीन लिया था.

स्नैचर भाई गिरफ्तार

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार आशीष कुमार नाम के व्यक्ति ने द्वारका साउथ थाने में अपना मोबाइल फोन छीन जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने पुलिस को बताया था कि कुछ दिन पहले उसने अपना मोबाइल फोन बेचने के लिए ओ एल एक्स पर उसकी फोटो डाली थी और उसी मोबाइल फोन को खरीदने के लिए एक व्यक्ति ने उसे फोन कर द्वारका सेक्टर 10 मेट्रो स्टेशन पर बुलाया था. लेकिन जब वह मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा तो एक कार से वहां दो झपटमार खरीददार बन कर आए और वह मोबाइल लेकर फरार हो गए.

मिली थी इंफॉर्मेशन

इन दोनों को पकड़ने के लिए द्वारका साउथ एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर मुकेश यादव एएसआई सुरेश और हेड कॉन्स्टेबल संजय की टीम ने वारदात वाली जगह और उसके आसपास के जगह की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस को उन दोनों के बारे में सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया.

अच्छी कीमत का दिया था लालच

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने ओएलएक्स की साइट पर फोन देखने के बाद पीड़ित को फोन की अच्छी कीमत देने का लालच दिया. जिस पर पीड़ित मान गया और वह अपना फोन बेचने के लिए द्वारका सेक्टर 10 मेट्रो स्टेशन पर आया था. जहां उन्होंने उसका फोन छीन लिया और वहां से फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ेंः-मिर्च पाउडर झोंककर फरार होना चाहता था स्नैचर, कांस्टेबल की बहादुरी ने करवाया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details