नई दिल्ली: 15 अगस्त नजदीक आ रहा है. इसको लेकर पुलिस सतर्कता और चौकसी लगातार बढ़ा रही है. जिन सड़कों पर पहले पुलिस सिर्फ पेट्रोलिंग करती नजर आती थी. अब उन सड़कों पर पुलिस पेट्रोलिंग करने के साथ-साथ पिकेट लगाकर चेकिंग करते हुए भी नजर आ रही है.
15 अगस्त को लेकर पुलिस और भी सतर्क, मुस्तैदी से चेकिंग जारी - dwarka south police
द्वारका सेक्टर-1 के मेन रोड पर द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम के साथ-साथ सीआरपीएफ की टीम भी चेकिंग कर रही है. किसी भी गाड़ी या व्यक्ति के ऊपर शक होने पर तुरंत रोककर गाड़ी और व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है.
द्वारका सेक्टर-1 के मेन रोड पर द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम के साथ-साथ सीआरपीएफ की टीम भी चेकिंग कर रही है. किसी भी गाड़ी या व्यक्ति के ऊपर शक होने पर तुरंत रोककर गाड़ी और व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है.
पुलिस के मुताबिक जैसे-जैसे 15 अगस्त नजदीक आ रहा है. ऐसे पुलिस जिले में सख्ती बरतते हुए चेकिंग और पेट्रोलिंग दोनों ही तेज कर दी है. जिससे कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और लोग भी बिना डर के 15 अगस्त का आनंद उठा सकें.
अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन दिनों पुलिस अपने अपने इलाके के सभी होटल, रेस्टोरेंट्स, कॉलोनी, गाड़ियों के एजेंसियों पर भी पूछताछ और जांच कर रही है. ताकि जिले को आतंकी गतिविधियों से भी सुरक्षित रखा जा सके.