दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: घर के अंदर घुसकर आधी रात में ज्वेलर की गला रेतकर हत्या - murder

ललित सत्यम ज्वेलर्स के नाम से उनका कारोबार था. वहीं घर पर सास और साली भी आए हुई थी. जानकारी के मुताबिक बीती रात को परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे. तभी देर रात करीब 2:30 बजे किसी ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. इससे ललित की मौके पर ही मौत हो गई.

घर में घुसकर की हत्या etv bharat

By

Published : Sep 4, 2019, 11:23 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 3 से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है. रात के 2.30 बजे सेक्टर 3 के एक घर में एक सोने के कारोबारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान ललित अग्रवाल के रूप में हुई है.

घर में घुसकर कारोबारी की हत्या की

वारदात के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भेज दिया है. मौके से मिली जानकारी के मुताबिक द्वारका सेक्टर 3 स्थित मधु विहार सोलंकी मार्केट में ललित अग्रवाल अपनी पत्नी नेहा अग्रवाल, बेटा कृष्णा व बंशी के साथ रहते थे.

मौके पर हुई ललित की मौत
ललित सत्यम ज्वेलर्स के नाम से उनका कारोबार था. वहीं घर पर सास और साली भी आए हुई थी. जानकारी के मुताबिक बीती रात को परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे. तभी देर रात करीब 2:30 बजे किसी ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. इससे ललित की मौके पर ही मौत हो गई.

कॉलोनी के लोग सकते में
इस हत्या की वारदात से कॉलोनी के लोग सकते में हैं. उनका कहना है कि यह समझ में नहीं आ रहा है कि घर के अंदर कोई बाहरी आकर मर्डर कैसे कर गया. वहीं अब डाबड़ी थाने की पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details