नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन करवाने वाले लोगों पर आए दिनों हमले की खबरे आ रही हैं. एक ऐसी ही खबर दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 B से आई है. दरअसल, द्वारका सेक्टर-16 B स्थित स्टूडियो अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट माधव पांडे पर जानलेवा हमला हुआ है. माधव पांडे के अनुसार यह हमला उनकी सोसायटी के बाहर सब्जी की दुकान लगाने वाले एक युवक ने करवाया है.
स्टूडियो अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट पर हुआ हमला
दे रहा था मारने की धमकी
माधव पांडे ने बताया कि वह युवक आज सुबह सोसाइटी के बाहर इन्हें मारने की धमकी दे रहा था और कह रहा था कि वह किसी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन (RWA) और किसी सोसाइटी को नहीं मानता. और आज वह सबकी जान ले लेगा.
धमकी को नहीं लिया सीरियस
माधव पांडे ने उस युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह युवक काफी समय से मारने की धमकी दे रहा था जिसको उन्होंना ज्यादा सीरियस नहीं लिया था. माधव का कहना है कि कोरोना के कहर को देखते उन्होंने सोसाइटी में लोगों की सुरक्षा के लिए सब्जी की दुकान हटाने के लिए कहा था. जिसको लेकर वह युवक इस बात के लिए उनसे बदला लेने की फिराक में था.
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
उसी के कारण आज मौका देख कर उसने कुछ लड़कों की मदद से माधव पर जानलेवा हमला करवा दिया. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने सोसाइटी के सभी लोगों और आरडब्ल्यूए को आश्वासन दिया है कि वे जल्द से जल्द इन हमलावरों को पकड़ लेगी.