नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अक्सर लोग सड़क, नालों और जलभराव की समस्या आम होने लगी है. ऐसा ही हाल द्वारका सेक्टर-12 स्थित इस्कॉन चौक से केएम चौक तक जाने वाली रोड का है. जहां प्रशासन द्वारा इस रोड को पिछले 10-12 दिनों से ऐसे ही खोद कर छोड़ दिया गया है. अब सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रही हैं, जिसके कारण आने-जाने वाले लोग काफी परेशान हो रहे हैं.
द्वारका: 10-12 दिनों से खुदी पड़ी सेक्टर-12 की मेन रोड, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा - delhi road problem
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 स्थित इस्कॉन चौक से केएम चौक तक जाने वाली रोड के हाल 10-12 दिनों तक खस्ता है. प्रशासन द्वारा रोड को पिछले 10-12 दिनों से खोद कर छोड़ दिया गया है. उसके बाद अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई.
![द्वारका: 10-12 दिनों से खुदी पड़ी सेक्टर-12 की मेन रोड, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा dwarka sector-12 main road carved for construction work becoming problem in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9061440-803-9061440-1601908101484.jpg)
एक तरफ जाम दूसरी तरफ दुर्घटनाएं
द्वारका सेक्टर-12 के स्थानीय निवासी मदन लाल बैरवा ने बताया कि इस रोड को किस अथॉरिटी ने खोदा है. इस बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं है. काफी व्यस्त रोड होने के कारण इस रोड पर हमेशा गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है, जिसके कारण बीते 10 -12 दिनों में यहां सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. इतना ही नहीं, रोड खुदे होने के कारण यहां भयंकर जाम की समस्या भी पैदा हो जाती है, जिससे लोगों को 10-15 मिनटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है.
जल्द से जल्द मरम्मत कराने की गुहार
ऐसे में उन्होंने संबंधित प्रशासन से यही गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द यहां का कार्य निपटा कर इस रोड की मरम्मत कर दें. जिससे कि आने-जाने वाले लोगों को कोई दिक्कत परेशानी ना हो और वह लोग सड़क दुर्घटना से भी बचे रहें.