नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के साथ डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के द्वारका के एसडीएम पंकज रॉय गुप्ता ने भी कोरोना को मात दे दी है. 20 अक्टूबर को पंकज रॉय कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्हे डॉक्टर्स ने 15 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी. जिसके बाद अब वे कोरोना को मात देकर वापस अपने दफ्तर पहुंच गए है.
SDM पंकज रॉय गुप्ता ने कोरोना से जीती जंग कोरोना से होती है कमजोरी
द्वारका के एसडीएम पंकज रॉय गुप्ता ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस को हल्के में लेने की कोई भूल ना करें. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अमल जरूर करें. जब तक कोई दवाई नहीं कोई ढलाई नहीं. उन्होने बताया कि कोरोना वायरस शरीर को बहुत खराब कर देता है. वो खुद कोरोना वायरस बीमारी के शिकार हुए है. कोरोना से जंग जीत तो गए, लेकिन शरीर मे कमजोरी बहुत हो रही है. अब वो शरीर मे ताकत नहीं रही है.
कोरोना को हल्के में ना ले
पंकज रॉय गुप्ता ने बताया कि वो खुद कोरोना बीमारी की जंग जीतकर आये जरूर है, लेकिन कोरोना का नाम सुनकर डर बहुत लगता है. कोरोना संक्रमित होने से शरीर में काफी परेशानियां हो जाती है. हर व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराये जिससे अपनी सुरक्षा और परिवार की भी सुरक्षा बन सके. भारत में जब तक मार्केट में दवाई नहीं आ जाती है. मास्क पहनने, हाथों को सेनेटाइज करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखे. जो कोरोना बीमारी को हल्के में ले रहा है, अपने जीवन में सबसे बड़ी गलती कर रहा है.