नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस टीम ने एक भगोड़े अपराधी को ट्रेस किया है, जो वर्तमान समय में आर्म्स एक्ट के मामले में न्यायिक हिरासत पर है. इस पीओ की पहचान नीरज के रूप में हुई है जो हरियाणा का ही रहने वाला है.
द्वारका पुलिस टीम ने एक भगोड़े अपराधी को किया ट्रेस - द्वारका की खबर
द्वारका जिला पुलिस द्वारा घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने एक भगोड़े अपराधी को ट्रेस किया है, जो वर्तमान समय में आर्म्स एक्ट के मामले में न्यायिक हिरासत पर है.
द्वारका भगोड़ा अपराधी
डीसीपी के अनुसार द्वारका जिला पुलिस द्वारा घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में द्वारका कोर्ट द्वारा, द्वारका सेक्टर 23 थाने में दर्ज एक मामले में पीओ घोषित किया गया था.
पुलिस के अनुसार इस पीओ का पता लगाने के लिए, पुलिस टीम ने उसके फैमिली मेंबर से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह इस वक्त हरियाणा में दर्ज एक मामले में न्यायिक हिरासत पर है.