दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: ATM और बैंक पर तैनात पुलिस, नाइट पेट्रोलिंग के जरिए चेकिंग - delhi lockdown news

लॉकडाउन के बीच रात में बैंक और एटीएम की रखवाली करने के लिए द्वारका पुलिस ने नाइट में पेट्रोलिंग के लिए अलग से टीम तैनत की है. इस टीम का मकसद है कि कोई बदमाश लॉकडाउन और रात का फायदा उठाकर किसी भी वारदात को अंजाम न दे सके.

dwarka police team doing duty at banks and ATMs at night in delhi during lockdown
द्वारका में ATM और बैंक पर तैनात पुलिस

By

Published : May 1, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिला में 425 एटीएम और 20 से ज्यादा बैंकों की ब्रांच है. जिसकी रात में रखवाली करने के लिए द्वारका जिला की अलग-अलग थानों की पुलिस टीम नाइट पेट्रोलिंग और चेकिंग कर रही है.

द्वारका में ATM और बैंक पर तैनात पुलिस


रात में ड्यूटी पर तैनात द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने हमारी टीम को जानकारी देते हुए बताया कि नाइट में पेट्रोलिंग के लिए अलग से टीम तैनात की गई है. जो एटीएम में मौजूद गार्ड से मिलती है. साथ ही बैंक के बाहर और एटीएम भी चेक करती है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि लॉकडाउन में कोई वारदात ना हो सके.



उन्होंने बताया कि यह सब इसलिए किया जा रहा है, ताकि रात के अंधेरे में मौका देखकर कोई बदमाश चोरी और लूट की वारदात को अंजाम ना दे पाए. इसलिए पुलिस जगह-जगह नाइट चेकिंग के साथ-साथ बैंक और एटीएम पर भी खासा ध्यान रख रही है.



अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश

रात के समय बैंक एटीएम की चेकिंग कर रही पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें उनके अधिकारियों की तरफ से यह सख्त निर्देश दिए गए है. वह नाइट पेट्रोलिंग के द्वारा बैंक एटीएम पर नजर बनाए रखें, ताकि किसी भी प्रकार की चोरी और लूटपाट की घटना ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details