नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केद्वारका जिले में बीते दिनों फायरिंग के कई मामले सामने आए. ऐसे में स्पेशल स्टाफ, एटीएस, साइबर सेल और द्वारका पुलिस की अन्य स्पेशल यूनिट को तैनात किया गया है. ताकि फायरिंग करने वाले यह बदमाश जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ सके.
झज्जर के किसी गैंग से ताल्लुकात
इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीमों ने मिलकर कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे पुलिस को फायरिंग करने वाले इन बदमाशों के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छावला, बिंदापुर और नजफगढ़ आदि इलाकों में हुई फायरिंग की वारदातों में शामिल सभी बदमाश झज्जर के किसी गैंग से ताल्लुकात रखते हैं.