दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फायरिंग की वारदातों पर लगेगी लगाम, द्वारका पुलिस की सभी स्पेशल यूनिट तैनात - द्वारका फायरिंग न्यूज

बीते कुछ दिनों से दिल्ली के द्वारका जिले से फायरिंग की वारदातों की खबरें सामने आ रही हैं. इसी को देखते हुए स्पेशल स्टाफ, एटीएस, साइबर सेल और द्वारका पुलिस की अन्य स्पेशल यूनिट को अब निगरानी के लिए तैनात किया गया है.

dwarka police special unit deployed to stop firing cases
बढ़ती फायरिंग की वारदातों को रोकने के लिए तैयार द्वारका पुलिस

By

Published : Jun 26, 2020, 4:09 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केद्वारका जिले में बीते दिनों फायरिंग के कई मामले सामने आए. ऐसे में स्पेशल स्टाफ, एटीएस, साइबर सेल और द्वारका पुलिस की अन्य स्पेशल यूनिट को तैनात किया गया है. ताकि फायरिंग करने वाले यह बदमाश जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ सके.

बढ़ती फायरिंग की वारदातों को रोकने के लिए तैयार द्वारका पुलिस

झज्जर के किसी गैंग से ताल्लुकात

इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीमों ने मिलकर कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे पुलिस को फायरिंग करने वाले इन बदमाशों के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छावला, बिंदापुर और नजफगढ़ आदि इलाकों में हुई फायरिंग की वारदातों में शामिल सभी बदमाश झज्जर के किसी गैंग से ताल्लुकात रखते हैं.

डीसीपी खुद कर रहे निगरानी

जिन्हे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है, जिसमें पुलिस की स्पेशल यूनिटों के अलावा द्वारका जिले की अन्य पुलिस टीम भी कार्य कर रही है. वहीं जिले के डीसीपी भी लगातार इस मामले पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं.

द्वारका पुलिस अलर्ट

वहीं फायरिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए द्वारका जिला पुलिस के सभी थाने और चौकियों में कार्यरत पुलिसकर्मी हाई अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details