नई दिल्ली:द्वारका पुलिस की स्पेशल सेल ने मेरठ से आकर दिल्ली-NCR के अलग-अलग इलाकों में देर रात मवेशी चोरी की वारदात करने वाले गैंग के पांच बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. आज सुबह हुए एनकाउंटर में दोनों तरफ से 4 राउंड गोलियां चली हैं. दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए और बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली दो पुलिसकर्मी के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी हैं.
मेरठ से दिल्ली-NCR में आकर करते थे मवेशी चोरी, एनकाउंटर के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार - Five miscreants of Meerut arrested in Delhi
मेरठ से आकर दिल्ली-NCR में मवेशी चोरी करने वाले पांच बदमाशों को द्वारका पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. आज सुबह हुए एनकाउंटर में दोनों ओर से चार राउंड गोलियां चलीं.
एनकाउंटर के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार
एनकाउंटर के बाद सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने वह पिकअप वेन भी बरामद कर ली है, जिससे यह लोग वारदात के लिए छावला के गोयला डेयरी इलाके में आए थे. उसी पर यह लोग मवेशी चुराकर दिल्ली-NCR से फरार भी होते थे.
डीसीपी द्वारका संतोष मीणा के अनुसार जिन दो बदमाशों को गोली लगी है, उनकी पहचान एजाज और उसके भाई इरशाद के रूप में हुई है. बाकी अभी पुलिस की टीम छानबीन कर रही है.