नई दिल्ली:द्वारका डिस्ट्रिक्ट के अति संवेदनशील इलाकों में नमाज शांतिपूर्वक हो सके इसलिए पुलिस पूरा दिन अलर्ट पर रही है. उत्तम नगर, बिंदापुर समेत कई मिक्स पॉपुलेशन वाले इलाकों में पुलिस सुबह से ही अलर्ट थी. जहां-जहां पर मस्जिद हैं, उसके आस-पास पुलिसकर्मी मौजूद रहे. जिससे की जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
उत्तमनगर-बिंदापुर में अलर्ट है द्वारका पुलिस
संवेदनशील इलाकों में तैनात रही पुलिस
डीसीपी द्वारका पूरे जिले में टीम के साथ राउंड पर रहे और उन्होंने नमाज को लेकर पहले से ही तैयारी कर रखी थी. इससे सब कुछ शांतिपूर्वक संपन्न हो सके. अलग-अलग कॉलोनियों में मस्जिद के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहे. यहां तक कि जो जगह संवेदनशील मानी जा रही था. वहां पर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ पुलिस की जिप्सी भी तैनात रही. यही वजह रही कि दूसरे जिलों की तरह द्वारका डिस्ट्रिक्ट में भी शुक्रवार को सब कुछ आसानी से और शांति पूर्वक संपन्न हो गया.
इलाके में फैली थी हिंसा की अफवाह
3 दिन पहले ही इस इलाके में भी हिंसा फैलने की जबरदस्त अफवाह फैली थी. जिसके बाद जिला कप्तान सुबह 4 बजे तक हालत सामान्य करने के लिए लग गए थे.