नई दिल्ली:आगामी 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए द्वारका जिले के बॉर्डर वाले इलाकों के साथ-साथ जिले के अंदर भी द्वारका पुलिस पिकेट लगाकर लोगों की और गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में आज द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने भी सेक्टर-16 और 17 में कई सड़कों पर पिकेट लगाकर चेकिंग करती हुई नजर आईं.
द्वारका पुलिस 15 अगस्त को लेकर हुई अलर्ट किसी भी घटना को होने से पहले रोकने की तैयारी
डीसीपी के अनुसार 15 अगस्त आने में मात्र 34 दिन ही बाकी है. ऐसे में जिले में कई जगहों पर पुलिस पिकेट लगाकर दिन-रात चेकिंग कर रही है. वही संवेदनशील इलाकों में मोर्चे और किलेबंदी कर हथियारबंद पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है. जिससे किसी भी प्रकार की घटना को होने से पहले ही रोक लिया जाए.
पिकेट पर तैनात हथियारबंद पुलिसकर्मी
आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं यह किस तरह पिकेट लगाकर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ हथियारबंद पुलिसकर्मी भी मौजूद है. किसी भी परिस्थिति में बदमाशों का सामना कर उनके मंसूबों में उन्हें नाकाम करने के लिए मुस्तैद हैं.