नई दिल्ली:द्वारका जिले से पिछले कुछ दिनों में एटीएम लूटपाट की खबरें सामने आ रही हैं. जिसके बाद से एटीएम और बैंकों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे फिर इस तरह की कोई वारदात न हो सके.
द्वारका: बढ़ रही ATM लूट की वारदातें, लगातार सिक्योरिटी जांच कर रही पुलिस
दिल्ली के द्वारका जिले में कुछ दिनों से एटीएम में लूटपाट की वारदातें सामने आ रही हैं. ऐसे में इन एटीएम और बैंकों पर पुलिस नजर रख रही है. यहां तक कि पुलिस टीम अलग-अलग बैंकों में जाकर सिक्योरिटी की जांच भी कर रही है.
गार्ड की तैनाती के दिए निर्देश
द्वारका जिला की पुलिस टीम अलग-अलग बैंकों में जाकर सिक्योरिटी की जांच कर रही है और बैंकों के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने के निर्देश भी जारी कर रही है ताकि अगर कोई शख्स संदिग्ध गतिविधि करता हुआ पाया जाए, तो वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सके.
जायजा लेने के लिए स्पेशल पेट्रोलिंग टीम
इस बारे में एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि बैंकों और एटीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम को निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद रोजाना दो मोटरसाइकिल पर चार पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात रहते हैं और अलग-अलग इलाकों के बैंक और एटीएम में सिक्योरिटी का जायजा लेते हैं.