नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वाहन कर रही है. इसी कड़ी में द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस लॉकडाउन लागू होने के बाद से लगातार l&t कंस्ट्रक्शन साइट के 2,200 प्रवासी मजदूरों का ख्याल रख रही है. पुलिस सभी मजदूरों को लगातार खाना और जरूरी सामान उपलब्ध करवा रही है. इतना ही नहीं, इन्हें आजीविका चलाने के लिए सब्जी, मोबाइल रिचार्ज और किराना आदि की दुकानें भी खोल कर दी गई थी.
1,800 मजदूरों को घर भेजा
इसी कड़ी में द्वारका पुलिस टीम अब दिल्ली सरकार के साथ मिलकर इन मजदूरों को घर वापस भेज रही है. इस दौरान पुलिस अट्ठारह सौ प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज चुकी है और अब 400 मजदूर l&t कंस्ट्रक्शन साइट में रुके हुए हैं. जिनकी देखभाल में द्वारका पुलिस पूरी तरह से जुटी हुई है और इन्हें लगातार खाना और अन्य सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है. पुलिस टीम के जरिए इन मजदूरों को घर भेजने की प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा जा रहा है और इन्हें डीटीसी बसों में बैठाकर रेलवे स्टेशन तक छोड़ा जा रहा है.