दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका पुलिस ने ठीक कराया ऑक्सीजन सिलेंडर की गड़बड़ी, बचाई बुजुर्ग की जान - द्वारका पुलिस बुजुर्ग मरीज मदद

द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस ने क्रिटिकल सिचुएशन में रहे सीनियर सिटीजन के लिए जरूरी ऑक्सीजन सिलेंडर की गड़बड़ी को ठीक करवा कर बुजुर्ग के परिजनों को दिया, जिससे बीमार बुजुर्ग की जान बचाई जा सकी.

dwarka police helped elderly patient
द्वारका पुलिस ने ठीक कराया ऑक्सीजन सिलेंडर की गड़बड़ी

By

Published : Apr 29, 2021, 1:51 PM IST

नई दिल्लीः परिजनों की गुहार के बाद द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस ने क्रिटिकल सिचुएशन में रहे सीनियर सिटीजन के लिए जरूरी ऑक्सीजन सिलेंडर की गड़बड़ी को ठीक करवा कर बुजुर्ग के परिजनों को दिया, जिससे बीमार बुजुर्ग की जान बचाई जा सकी. पुलिस के अनुसार क्रिटिकल सिचुएशन में रहे एक सीनियर सिटीजन के परिजनों ने मदद की गुहार लगाई थी.

द्वारका पुलिस ने ठीक कराया ऑक्सीजन सिलेंडर की गड़बड़ी

पुलिस को बताया कि उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर है, पर कुछ गड़बड़ी की वजह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. कई हॉस्पिटलों और डॉक्टरों से मदद मांगने पर भी कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. जिसके बाद द्वारका नॉर्थ थाना के इंस्पेक्टर मोहित यादव टीम के साथ त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए रोजवुड अपार्टमेंट पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कोरोना का बढ़ता कहर, लोगों को जागरुक कर रही द्वारका पुलिस

पुलिस टीम मरीज के परिजन के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर वेंकटेश्वर हॉस्पिटल पहुंचे और सिलेंडर की गड़बड़ी को दूर करवा कर वापस उनके घर तक छोड़ा, जिससे जल्द से जल्द बीमार बुजुर्ग को ऑक्सीजन मिल सके. पुलिस ने आपात स्थिति में मरीज के परिजनों की ना केवल मदद की, बल्कि एक बार फिर साबित किया कि दिल्ली पुलिस वाकई में 'दिल की पुलिस' है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details