नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में लोगों के बचाव में लगी है. कोरोना वायरस की दूसरी खतरनाक लहर के बीच पुलिस ना केवल अपनी रेगुलर पुलिसिंग की ड्यूटी को निभा रही है, बल्कि लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाते हुए मानवता के आधार पर लोगों की मदद कर मिसाल भी पेश कर रही है.
दरअसल द्वारका सेक्टर 23 की पुलिस को उद्योग विहार सीजीएचएस से कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत की सूचना मिली. मृतक के बेटे और पत्नी भी गंभीर रूप से संक्रमित हो चुके थे. कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था.