दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 11, 2020, 3:34 AM IST

ETV Bharat / state

द्वारका पुलिस ने खोई हुई लड़की को उसके माता-पिता से मिलाया

दिल्ली के हरिदास नगर थाने की पुलिस ने खोई हुई लड़की को 15 घंटे के अंदर ढूंढ कर उसके माता-पिता से मिलवा दिया है. इस मामले में पुलिस अब हर एंगल से जांच कर रही है.

dwarka police found a missing girl and introduced to her family
द्वारका पुलिस

नई दिल्लीः द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने 16 साल की खोई हुई लड़की को 15 घंटे के अंदर ढूंढ कर उसके माता-पिता से मिलवाया. एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार एमडी मार्ग के सोलंकी भवन में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की लापता होने की शिकायत पुलिस में कराई थी.

पुलिस ने खोई हुई लड़की को माता-पिता से मिलाया

मामले को गंभीरता से लेते हुए बाबा हरिदास नगर एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर नरेश और उनकी टीम ने लड़की को ढूंढने के लिए टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और लड़की के लगभग 20 फ्रेंड से पूछताछ कर उसकी तलाश शुरू कर दी.

टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने ट्रेस की लोकेशन

15 घंटे से लगातार चल रही तलाश में पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि लड़की गाजियाबाद में है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत लड़की की लोकेशन ट्रेस कर उसे ढूंढ लिया. फिलहाल खोई हुई लड़की को पुलिस ने उसके माता-पिता को सौंप दिया है. वहीं पुलिस अब इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details