नई दिल्लीः द्वारका जिले की साइबर सेल ने चोरी या छीने हुए मोबाइल को ढूंढ़ने के लिए अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान साइबर सेल की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से 6 मोबाइल फोन ढूंढने में कामयाबी पाई है. इसके अलावा पुलिस ने चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने के आरोप में 6 लोगों को भी पकड़ा है.
डीसीपी के अनुसार साइबर सेल की टीम द्वारका नॉर्थ, डाबड़ी, उत्तम नगर और बिंदापुर थाने में दर्ज मोबाइल चोरी के 6 मामले में इन 6 मोबाइलों की तलाश कर रही थी. मोबाइल की तलाश करने के दौरान पुलिस ने इन मोबाइलों को ट्रेस किया, जिनकी लोकेशन उत्तम नगर, विजय एनक्लेव, गुरुग्राम, कापसहेड़ा, दुर्गा पार्क और तिलक नगर दिखाई गई. पुलिस ने छापेमारी कर इन 6 मोबाइल को रिसीवर सहित ढूंढ निकाला और उन्हें संबंधित थाने में पुलिस के हवाले कर दिया. ताकि पुलिस मामले की में आगे की कार्रवाई कर सकें.