नई दिल्ली: द्वारका जिला की साइबर सेल टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में एक महिला सहित 3 लोगों को पकड़ा है. जिनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
कॉल डिटेल रिकॉर्ड से ट्रेस की गई लोकेशन
नई दिल्ली: द्वारका जिला की साइबर सेल टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में एक महिला सहित 3 लोगों को पकड़ा है. जिनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
कॉल डिटेल रिकॉर्ड से ट्रेस की गई लोकेशन
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा के अनुसार, द्वारका जिला की साइबर सेल चोरी हुए और छीने गए मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सब इंस्पेक्टर अरविंद और महेंद्र की टीम ने चोरी के तीन मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करते हुए उन्हें इस्तेमाल कर रहे तीन लोगों को धर दबोचा.
डाबड़ी और मोहन गार्डन इलाके से चुराए गए मोबाइल बरामद
इनके पास से जो तीन मोबाइल बरामद हुए उनमें से दो मोबाइल फोन डाबड़ी और एक मोहन गार्डन थाना इलाके से चुराया गया था. जिसके बाद साइबर सेल की टीम ने संबंधित थानों को इसकी सूचना दे दी है.