नई दिल्ली : द्वारका जिले की पुलिस ने लगातार मोबाइल चोरी के मामलों को देखते हुए स्पेशल ड्राइव चला कर 84 मोबाइल फोन बरामद किया है. साथ ही 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी द्वारका (DCP Dwarka), संतोष मीणा के अनुसार द्वारका जिले की पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामलों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव जून महीने में शुरू किया है.
इसी के तहत 84 मोबाइल बरामद किए गए हैं. इन मामलों में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 5 नाबालिग को हिरासत में लिया है. जबकि 58 लोगों को नोटिस देकर छोड़ा है. जिले के सभी थानों से मोबाइल लूट और चोरी की वारदात से जुड़ी शिकायतों का डेटा लेकर लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए साइबर सेल (Cyber Cell) के साथ क्रैक टीम ने अलग- अलग जगहों से छापेमारी की है.