नई दिल्ली: द्वारका में रह रहे मजदूरों को जागरूक करने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में द्वारका पुलिस को एक ऑडियो उपलब्ध कराया है. द्वारका के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि ये ऑडियो मजदूरों को घर वापस जाने के प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहा है.
मजदूरों की भीड़ इकट्ठा होने से आई काफी मुश्किलें
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस ऑडियो में मजदूरों की घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर ट्रेन में बैठने तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया है. एडिशनल डीसीपी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान मजदूरों में लालसा लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके कारण वो लोग बिना कुछ सोचे समझे घर जाने की जल्दबाजी में स्क्रीनिंग और चेकिंग वाली जगह या फिर रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से ऐसी जगहों पर लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में काफी मुश्किलें भी सामने आई हैं.