नई दिल्ली: द्वारका जिले के बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटा गया तीन मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल हुए मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल उर्फ चंदन और विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है.
दिल्ली में ताबड़तोड़ स्नेचिंग की वारदात: डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि विशाल पर वाहन चोरी, स्नेचिंग और चोरी के कई मामले पहले से चल रहे हैं. जबकि विकास दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करैक्टर है, इसके ऊपर भी वाहन चोरी, स्नैचिंग और चोरी के करीब आधा दर्जन मामले चल रहे हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा किया है.
पुलिस के अनुसार एसीपी राजवीर लांबा की देखरेख में एसएचओ बिंदापुर राजेश मलिक, सब इंस्पेक्टर श्यामनंदन, हेड कांस्टेबल रमेश, राजूराम, योगराज और कांस्टेबल राजेश की टीम ने इन दोनों झपटमारों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली.
उससे मिली जानकारी के आधार और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से उन्हें ट्रैक किया गाय. जब सूचना मिली कि यह जेजे कॉलोनी सेक्टर 3 द्वारका इलाके में आने वाला है, तो पुलिस टीम ने वहां पर इसे सुबह-सुबह धर दबोचा.