दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फर्जी डॉक्यूमेंट्स देकर फाइनेंस करवाया फोन, द्वारका पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार - द्वारका पुलिस गिरफ्तार

द्वारका में फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर लोन पर फोन लेने का एक और मामला सामने आया है. मामले में एक लड़की सहित दो आरोपियों को डाबड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

dwarka police arrested two cheaters fake documents financed phone
फर्जी डॉक्यूमेंट्स देकर फाइनेंस करवाया फोन

By

Published : Jul 17, 2021, 1:14 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के डाबड़ी पुलिस ने चीटिंग कर मोबाइल फाइनेंस करवाने के आरोप में एक लड़की सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसआई नानू राम, कॉन्स्टेबल संदीप और महिला कॉन्स्टेबल बबली की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपियों की पहचान पालम की त्रिशला और ककरौला के प्रेम के रूप में हुई है.

पुलिस ने इनके पास से मोबाइल और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है. आरोपी प्रेम ने राजापुरी के कपूर एंड संस मोबाइल स्टोर से बजाज फाइनेंस लिमिटेड द्वारा एक महंगा फोन फाइनेंस करवाया, जिसके लिए उसने 5400 रुपये डाउनपेमेंट के साथ नवीन श्रीवास्तव नाम का आधार और पैन कार्ड दिया था.

फर्जी डॉक्यूमेंट्स देकर फाइनेंस करवाया फोन

स्टोर मैनेजर ने शक के आधार पर जब डॉक्यूमेंट्स की जांच की तो वह बजाज फाइनेंस लिमिटेड के एक पुराने कस्टमर का निकला. जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सभी डॉक्यूमेंट्स और कॉन्टैक्ट नंबर को ले कर जब उसे वेरीफाई किया, तो डाक्यूमेंट्स के फर्जीवाड़ा का पता चला.

ये भी पढ़ेंः- फर्जीवाड़ा कर 85 हजार का आईफोन फाइनेंस कराने वाले तीन युवक गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी दोस्त ने फाइनेंस करवाने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट्स बना कर उसे दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

इससे पहले भी द्वारका से एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां फर्जी आधार और पैन कार्ड पर एप्पल स्टोर से 85 हजार का फोन फाइनेंस करवा लिया गया था. जिसके बाद दिल्ली की द्वारका पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस ने आई फोन 12 , फर्जी आधार, पैन कार्ड बरामद कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details