दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बर्थ-डे पार्टी में हुई युवक की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - हत्या के आरोप में गिरफ्तार

8 अगस्त को एक बर्थ-डे पार्टी में मामूली विवाद में हुए मर्डर का द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

two Arrest
मर्डर का खुलासा

By

Published : Aug 17, 2021, 11:51 AM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने 8 अगस्त को एक बर्थ-डे पार्टी की रात मामूली विवाद में हुए एक युवक की हत्या के मामले का आखिरकार खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 2 चचेरे भाइयों को भी गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान विवेक और गोविंद के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से चाकू भी बरामद किया गया है.

डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने बताया कि रोहिणी जिला के प्रेम नगर में हत्या की वारदात 8 अगस्त की रात को हुई थी. उस मामले में लोकल पुलिस छानबीन कर रही थी और वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश भी कर रही थी. इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम को इनके बारे में जानकारी मिल गई.

हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: बिहार का नालंदा बना साइबर ठगों का नया अड्डा, जानिए बचाव का कारगर तरीका

ACP ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर नानगराम, संजीव त्यागी, एएसआई उमेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अनिल की टीम ने ट्रैप लगाकर उत्तम नगर के 100 फुटा रोड के पास से इनको गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ उत्तम नगर थाने में आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज किया गया है.

पूछताछ में पता चला की विवेक पहले भी मर्डर के मामले में शामिल रहा है और कई साल तक जेल में भी रह चुका है. इसने मामूली बात पर 5 साल पहले एक स्कूल टीचर की हत्या कर दी थी. यह 19 मई को 3 महीने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आया था. लेकिन 8 अगस्त को अपने चचेरे भाई गोविंद के साथ बर्थ-डे पर गया, जहां मामूली विवाद में इन्होंने एक युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details