नई दिल्लीः द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए द्वारका नॉर्थ थाने के एसएचओ संजय कुंडू की टीम लगातार पेट्रोलिंग और अनाउंसमेंट कर रही थी.
चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार - SHO Sanjay Kundu
द्वारका पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर चोरी का सामान खरीदने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
द्वारका पुलिस
उसी दौरान पुलिस टीम को इंफॉर्मेशन मिली कि एक शख्स छीना हुआ मोबाइल लेकर जा रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया पकड़े गए आरोपी का नाम नवलेश कुमार है. जो डाबड़ी के महावीर एंक्लेव का रहने वाला है. आरोपी नवलेश कुमार पर पहले से कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है.