नई दिल्ली : द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पवन के रूप में हुई है. वह दिल्ली के सुरखपुर इलाके का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से लग्जरी गाड़ी से 30 कार्टन में रखी 1500 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि जिले में शराब के कारोबार और इसमें लिप्त लोगों पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ पुलिस को लगाया गया है. पुलिस सूत्रों को सक्रिय कर ऐसे अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में पांच नवंबर को पुलिस को गुप्त सूत्रों से अवैध शराब के एक सप्लायर पवन के बारे में पता चला, जो लग्जरी गाड़ी से भारी मात्रा में हरियाणा से शराब की खेप लेकर नजफगढ़ इलाके से होते हुए दिल्ली में आने वाला है.
पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर के पास ट्रैप लगाया. जहां देर रात उनकी नजर मेट्रो फ्लैट्स, साईं बाबा मंदिर के पास से तेजी से आ रही गाड़ी पर पड़ी. पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा दिया, लेकिन वो भागने की कोशिश करने लगा. इस पर अलर्ट पुलिस ने पीछा कर कार को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें :नाबालिग पत्नी से बिना सहमति के संबंध बनाना दुष्कर्म, LG ने गृह मंत्रालय को भेजा संशोधन प्रस्ताव