दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पटाखे बेच रहे शख्स को किया गिरफ्तार - शाहबाद पटाखा बिक्री गिरफ्तार

द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस टीम ने चोरी छिपे पटाखे बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 5 किलो 890 ग्राम पटाखे जब्त कर लिया है.

dwarka police arrest arrested firecrackers seller in shahabad mohammadpur village
द्वारका पुलिस पटाखा विक्रेता गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2020, 7:57 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस टीम ने एरिया पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो चोरी छिपे पटाखे बेच रहा था. पुलिस ने इसके पास से 5 किलो 890 ग्राम पटाकर जब्त कर लिया है. गिरफ्तार हुए व्यक्ति की पहचान सुनील चौधरी के रूप में हुई है जो शाहबाद मोहम्मदपुर का रहने वाला है.

पुलिस ने पटाखे बेच रहे शख्स को किया गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि द्वारका सेक्टर 23 एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल रामकेश, कॉन्स्टेबल नरेंद्र शाहबाद मोहम्मदपुर गांव के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को देखा जो पटाखे बेच रहा था.

पुलिस ने तुरंत व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके पास से 5 किलो 890 ग्राम पटाखे जब्त भी कर लिए है. पुलिस ने इसके खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details