दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: लोगों को जागरूक करने के लिए बने 'कोरोना वायरस' - कोरोना अपडेट

ओल्ड पालम रोड पर पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय लोगों की ओर से वायरस के आकार का हेलमेट पहना गया है. ये लोग आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर उनसे हाथ जोड़ कर लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील कर रहे हैं.

locals awaring wearing corona cap
धारण किया कोरोना का रूप

By

Published : Apr 24, 2020, 11:35 AM IST

नई दिल्ली: द्वारका में लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए द्वारका कम्युनिटी पुलिस ने एक नया तरीका अपनाया है. जिसमें पुलिस की पहल पर स्थानीय लोगों की ओर से सड़कों पर आने जाने वाले लोगों को हाथ जोड़कर कर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन में बिना वजह घर से बाहर ना निकलने के लिए समझाया जा रहा है.

कोरोना मैन ने की लॉकडाउन का पालन करने की अपील



हाथ जोड़ कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील

ओल्ड पालम रोड पर पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय लोगों की ओर से वायरस के आकार का हेलमेट पहने हुए हैं. ये लोग आने जाने वाली गाड़ियों को रोक उनसे हाथ जोड़ कर लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील कर रहे हैं.


कोरोना का किया रूप धारण

पुलिस के मुताबिक लोगों की ओर से वायरसनुमा हेलमेट पहनने का एक मात्र उद्देश्य ये है कि वो लोगों को कोरोना का रूप धारण करके उसके दुष्प्रभावों से अवगत करवा सकें.


सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है पुलिस

द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि जिले में सभी पुलिस टीम लोगों की सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. फिर चाहे वो लोगों को खाना खिलाना हो, या उनकी मदद करना हो या किसी को पैसे देना हो. इसके अलावा पुलिस लगातार सड़कों पर रहकर अलग-अलग तरीकों से भी लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तम प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details