नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी वस्तुओं की किल्लत ना हो. इसके लिए पुलिस ने दुकानदारों को एक निश्चित समय के लिए दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. इस अवधि में बड़ी संख्या में लोग दुकानों पर खरीददारी करने के लिए आते हैं. ऐसे में बाजारों में कानून व्यवस्था और सोशल डिस्टेंस को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है.
डीसीपी ने दुकानदारों को प्रेरित करने के लिए दिए निर्देश
इस बात को देखते हुए द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने उत्तम नगर एसएचओ राजकुमार को निर्देश दिए कि वह लोग दुकानदारों से बात कर, उन्हें इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे निर्धारित समय में ही दुकान खोलें और दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसकी व्यवस्था भी करें.