नई दिल्ली: देश में जारी अनलॉक में नियमों का सीमित संसाधनों व स्टाफ के साथ पालन कराना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. इसी बीच दिल्ली के द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी इलाके में अपराधिक घटनाओं को रोकने और बिना वजह देर रात सड़कों पर घूमने वाले लोगों को रोकने के लिए लगातार पिकेट लगाकर चैकिंग कर रहे है.
अनलॉक को लेकर लापरवाही
डीसीपी द्वारका के अनुसार अनलॉक 1 के बाद लोगों को लगभग सभी तरह की छूट मिल गई है. जिसको लेकर लोगों ने थोड़ी बहुत लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है. जहां पहले लोग अंधेरा होते ही सड़कों पर दिखने बंद हो जाते थे, वहीं अब लोग रात होने के बाद भी अपने घर नहीं जा रहे हैं. इसके अलावा पिछले कई दिनों से बढ़ रही चोरी और स्नैचिंग की वारदात को रोकने के लिए भी पुलिस लगातार कार्य कर रही है.