नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाने में आज फिर से सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया ताकि थाने में वायरस होने की कोई संभावना न रह सके. एसएचओ संजय कुंडू के अनुसार थाने के सभी एरिया को डिसइंफेक्टेड करने के लिए बार-बार सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है.
लॉकअप से लेकर ऑफिस तक किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव लॉकअप से लेकर ऑफिस तक को किया जा रहा सेनेटाइज
सफाई कर्मचारी द्वारा थाना परिसर के अंदर लॉकअप, कॉरिडोर, कैंटीन आदि जगहों पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं समय-समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराने के लिए डीसीपी ने दिए निर्देश.
सैनिटाइजर का किया जा रहा छिड़काव एसएचओ संजय कुंडू के अनुसार डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस द्वारा द्वारका के सभी थाना इंचार्ज और चौकी इंचार्ज को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह लोग समय-समय पर थाने और चौकी को सेनेटाइज कराते रहें ताकि थानों में काम करने वाले पुलिसकर्मी वायरस से बचते हुए अपना काम कर सकें.
एक-दूसरे से डिस्टेंस बनाकर काम कर रहे हैं पुलिसकर्मी
इसके अलावा एसएचओ संजय कुंडू ने यह भी बताया कि पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए थाना परिसर के बाहर सैनिटाइजेशन किट भी लगाई गई है. साथ ही थाना परिसर के अंदर काम कर रहे पुलिसकर्मी एक दूसरे से उचित डिस्टेंस बनाकर ही अपना अपना काम कर रहे हैं.