नई दिल्ली : द्वारका नॉर्थ पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर के पास से पांच चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान योगेश के रूप में हुई है, यह नंदा एनक्लेव डाबड़ी का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी से द्वारका नॉर्थ थानों के तीन मामलों का खुलासा किया गया है, बाकी और छानबीन की जा रही है.
पुलिस के अनुसार 26 नवंबर को चोरी की एक सूचना पर पुलिस ने द्वारका नॉर्थ थाने में मामला दर्ज किया था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया की उसकी मां बीमार है और द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में एडमिट है. उसी दौरान जब हॉस्पिटल में आंख लग गई तो वहां से उसकी मां का मोबाइल चोरी हो गया. इस मामले में पुलिस ने हॉस्पिटल में लगे cctv कैमरे की छानबीन की, जिसमें एक शख्स पर पुलिस को शक हुआ जो लंगड़ाकर चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने हॉस्पिटल के स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला की वह यहां कुछ समय के लिए काम किया था. फिर पुलिस उसके ठिकाने पर गई और उसकी पहचान योगेश के रूप में हुई.
द्वारका नॉर्थ पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी के पांच मोबाइल बरामद
द्वारका नॉर्थ पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो हॉस्पिटल में चोरी छिपे पहुंचकर मोबाइल पर हाथ साफ कर देता था. यह द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में पहले काम कर चुका है.
ये भी पढ़ें :बुराड़ी में BJP सांसद तेजस्वी सूर्या के रोड शो पर पत्थर से हमला, बाल-बाल बचे
पुलिस ने इसके बाद उसके घर पर रेड किया और उसे पकड़ लिया. उससे पूछताछ हुई, तो उसके पास से 05 मोबाइल बरामद किया गया, जिनमें से 3 कनेक्ट हो गया है और बाकी 2 की छानबीन की जा रही है. पुलिस को उसने बताया कि उसे पता था कि कहां-कहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा है और कैसे वह बच सकता है इसलिए उसका चेहरा कैमरे में नहीं आया लेकिन वह लंगड़ा कर चलता है. इससे पुलिस को हॉस्पिटल के दूसरे स्टाफ से पता चल गया और यह धरा गया.